बिहारशरीफए : अब माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा भी की जायेगी . इतना ही नहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक साधन सेवी, प्रखंड साधन सेवी भी नियमित रूप से उच्च विद्यालयों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर नये निर्देश का पालन करने को कहा गया है. बल्कि सभी अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण के लिए न्यूनतम कोटा भी निर्धारित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कार्यक्रम पदाधिकारी सप्ताह में दो विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे.
Advertisement
बिहार माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने डीइओ को दिया निर्देश
बिहारशरीफए : अब माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा भी की जायेगी . इतना ही नहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक साधन सेवी, प्रखंड साधन सेवी भी नियमित रूप से उच्च विद्यालयों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा […]
राज्य परियोजना निदेशक द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन को जिलास्तर पर समेकित कर प्रत्येक सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस को ई-मेल के माध्यम से बिहार माध्यमिक शिक्षा पर्षद को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है.
विभाग के नये निर्देश का उद्देश्य है कि अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने से जहां शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी. वहीं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. निरीक्षण के अभाव में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में निरंतर हृास होता जा रहा था. सबसे बड़ी बात तो यह है कि अब तक बीईओ तथा प्रखंड साधन सेवियों को उच्च विद्यालयों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निरीक्षण का अधिकार प्राप्त नहीं रहने से वे विद्यालयों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निरीक्षण का अधिकार प्राप्त नहीं रहने से वे किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं करते थे. नये निर्देश से बीईओ तथा साधनसेवी भी पढ़ाई पर नजर रख सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement