बिहारशरीफ : सोहसराय थाने से एक बंदी शौच के दौरान फरार हो गया. घटना मंगलवार की सुबह की है. अवैध शराब के मामले में सोमवार को गिरफ्तार छिलका पर मुहल्ला निवासी सुनील साव मंगलवार की सुबह पुलिसकर्मियों से शौच जाने की बात कही. पुलिस उसे थाना भवन के पास बने शौचालय में ले गये, जहां से शौचालय की दूसरी तरफ लगे गेट का ताला तोड़ कर फरार हो गया.
बाहर खड़े पुलिसकर्मियों को जब संदेह हुआ, तो बंदी के फरार हो जाने की जानकारी मिली. इसके बाद थाने में खलबली मच गयी. सोहसराय इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर दो विशेष टीमों का गठन किया गया है तथा उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. यहां बता दें कि सोमवार को सोहसराय थाने की पुलिस ने क्षेत्र के छिलका पर मुहल्ले से सुनील साव व उसकी पत्नी सीता देवी को 200 पाउच देसी शराब व एक बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार सीता देवी को जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने वह ताला भी दिखाया, जिसे बंदी द्वारा तोड़ा गया था.