साहेबपुरकमाल : बिहार में महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है. यही कारण है कि सीबीआइ द्वारा एफआइआर दर्ज करने के बावजूद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बरखास्त नहीं कर रहे हैं. उक्त बातें भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने विंदटोली गांव में सामुदायिक भवन पर आयोजित भाजपा पश्चिमी […]
साहेबपुरकमाल : बिहार में महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है. यही कारण है कि सीबीआइ द्वारा एफआइआर दर्ज करने के बावजूद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बरखास्त नहीं कर रहे हैं. उक्त बातें भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने विंदटोली गांव में सामुदायिक भवन पर आयोजित भाजपा पश्चिमी मंडल कार्यसमिति की बैठक में कहीं.
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध ठोस कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे भ्रष्टाचारियों में बौखलाहट है. बैठक में तीन अगस्त को प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, क्षेत्र में बिजली की बदतर स्थिति और अन्य जन समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का भी फैसला लिया. बैठक की अध्यक्षता जनार्दन पटेल ने की.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने पंचवीर निवासी रोहित कुमार को भाजपा युवा मोरचा मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है. जबकि सनहा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मी महतो को अतिपिछड़ा मंच का अध्यक्ष तथा रामचंद्र सिंह को किसान मोरचा का अध्यक्ष मनोनीत किया. साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को सशक्त बनाने तथा 30 जुलाई को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के समय बूथ स्तर पर अधिक-से-अधिक लोगों को रू-ब-रू कराने के लिए पंचायत प्रभारी भी बनाये गये.