हादसा. लगातार हो रही बारिश में गिरी मिट्टी की दीवार
Advertisement
नाना के घर रह रही बच्ची की मौत, दूसरी है भरती
हादसा. लगातार हो रही बारिश में गिरी मिट्टी की दीवार बिहारशरीफ/एकंगरसराय : प्रखंड क्षेत्र के औंगारी धाम गांव में सोमवार की सुबह से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से जगदीश प्रसाद यादव की मिट्टी से बनी दीवार गिरने से दब कर एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल […]
बिहारशरीफ/एकंगरसराय : प्रखंड क्षेत्र के औंगारी धाम गांव में सोमवार की सुबह से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से जगदीश प्रसाद यादव की मिट्टी से बनी दीवार गिरने से दब कर एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल बच्ची को चिंताजनक स्थिति में एकंगरसराय अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि औंगारी गांव निवासी जगदीश प्रसाद की छह वर्षीया नतिनी सुप्रिया कुमारी व भतीजी खुशी कुमारी सोमवार को खेल रही थी कि अचानक मिट्टी की दीवार दोनों पर गिर पड़ी, जिसमें सुप्रिया कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं भतीजी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
दीवार से दबे दोनों बच्चियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. सीओ नवलकांत ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और सरकारी स्तर से मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत नकद बीस हजार रुपये दिये. ज्ञात हो कि जगदीश प्रसाद का गरीबी रेखा में नाम रहने के बावजूद आज तक इंदिरा आवास समेत किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली है. मृतका सुप्रिया कुमारी सतीश कुमार की पुत्री थी, जो अपने नाना के घर शुरू से ही रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement