हिलसा में बैंक प्रबंधक से जवाब-तलब
Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में उदासीनता पर कार्रवाई
हिलसा में बैंक प्रबंधक से जवाब-तलब डीआरसीसी के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक से भी मांगा गया जवाब बिहारशरीफ : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित आर्थिक हल युवाओं को बल से लोगों को फायदा हो रहा है. सोमवार को योजना की समीक्षा बैठक की गयी. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता व […]
डीआरसीसी के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक से भी मांगा गया जवाब
बिहारशरीफ : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित आर्थिक हल युवाओं को बल से लोगों को फायदा हो रहा है. सोमवार को योजना की समीक्षा बैठक की गयी. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता व कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने डीआरसीसी के सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों का निष्पादन त्वरित गति से करें.
समीक्षा में पाया गया कि अधिकाधिक युवाओं को इस योजना से लाभान्वित कराने के लिए सभी स्कूलों से मैट्रिक व इंटर पास करने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगी गयी थी़ इसपर तीन स्कूलों से सूची प्राप्त हुई है. डीआरसीसी के मैनेजर व जिला शिक्षा स्थापना के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह अपने स्तर से बीइओ, बीआरसी व सीआरसी साथ बैठक कर जिला के स्कूलों व कॉलेज एवं इस योजना से आच्छादित हो सकने वाले विद्यार्थियों की सूची प्राप्त करें. उन्हें इससे लाभांवित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करें. बैठक में यह पाया गया कि कई बैंक प्रबंधक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए लोन सेक्शन करने में रुचि नहीं लेते हैं. इस पर डीएम ने वरीय उपसमाहर्ता बृजेश कुमार को कहा कि ऐसे बैंकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध वित्त सचिव को पत्र लिखें. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में उदासीनता बरतने पर हिलसा के एचडीएफसी बैंक प्रबंधक को शोकॉज करने का आदेश दिया गया. कुशल युवा कार्यक्रम में अपेक्षित उपलब्धि नहीं होने के कारण डीआरसीसी के प्रबंधक तथा कुशल युवा कार्यक्रम के सहायक प्रबंधक से भी शो कॉज किया गया.डीएम ने डीआरसीसी के मैनेजर को निर्देश दिया कि वह थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन, बैंक तथा शिक्षा विभाग से समन्वयन करते हुए योजनाओं में गति लाये. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित ट्रेनिंग सेंटर बढ़ाने के लिए श्रम संसाधन विभाग से अनुरोध की जाये. इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता बृजेश कुमार एलडीएम एके चौधरी, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी सभी बैंकों के प्रबंधक डीआरसीसी कर्मी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement