मुहिम. निर्मल नालंदा अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण
जिले के 50 गांवों में बनेंगे नवीन तकनीक का शौचालय
बिहारशरीफ : सदर प्रखंड के महानंदपुर गांव के मध्य विद्यालय महानंदपुर में बायो तकनीक से जिले का पहला सामुदायिक शौचालय बना है. इस तकनीक से जिले के 50 और गांवों में शौचालय बनाये जायेंगे. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा यह कार्य मिशन निर्मल नालंदा अभियान के तहत किया जा रहा है. डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने कहा कि घर में शौचालय सम्मान का प्रतीक है. हर घर में शौचालय हो इसके लिए निर्मल नालंदा अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह नारी सशक्तीकरण एवं उनके आत्मसम्मान का भी प्रतीक है.
सदर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय महानंदपुर में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा स्वच्छता पखवारा के अवसर पर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बनाये गये चार शौचालयों का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2017 तक नालंदा जिला को निर्मल जिला बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए खुले में शौच मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसमें आम जनों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने अभिभावकों को प्रेरित करें कि प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करायें और उसका उपयोग करें. डीएम ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा नवीन तकनीक से बनाये गये इन शौचालय की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस शौचालय में पानी की बहुत ही कम जरूरत होगी. इसके निर्माण के वक्त बैक्टीरिया को शौचालय में डाला जायेगा. जो मल को खा जायेगा. सिर्फ पानी ही बचेगा जो सूख जायेगा. यह शौचालय लंबे समय तक चलेगा. उन्होंने कहा कि जिला में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के क्रम में इस तकनीक के उपयोग पर विचार किया जायेगा. यह बहुत ही उपयोगी तकनीक है. कार्यक्रम में डीएम का स्वागत करते हुए गेल के अधिकारी के बी सिंह ने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत जिन-जिन जिलों एवं प्रखंडों से गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की पाइपलाइन जा रही है, उन प्रखंडों में इस तरह के शौचालय निर्माण कराये जा रहे हैं. नालंदा में 50 शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा.
इस मौके पर मध्य विद्यालय महानंदपुर के प्रधानाध्यापक आलोक वर्धन, सीओ, गेल के अधिकारी एवं कर्मी , स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे.