18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंच पहाड़ियों में बनेगी फिल्म सिटी

मुहिम. राजगीर में आधा दर्जन परियोजनाओं का होगा निर्माण प्रशासन की ओर से मुहैया करायी जमीन बिहारशरीफ : अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर को और नयी ऊंचाई मिलने वाला है. यह ऊंचाई राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी परियोजनाओं से मिलेगा. जल्द ही पंच पहाड़ियों में आधा दर्जन परियोजनाओं का निर्माण […]

मुहिम. राजगीर में आधा दर्जन परियोजनाओं का होगा निर्माण

प्रशासन की ओर से मुहैया करायी जमीन
बिहारशरीफ : अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर को और नयी ऊंचाई मिलने वाला है. यह ऊंचाई राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी परियोजनाओं से मिलेगा. जल्द ही पंच पहाड़ियों में आधा दर्जन परियोजनाओं का निर्माण होगा. इसके लिये जिला प्रशासन के द्वारा सैकड़ों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. कई परियोजनाओं के लिये जमीन भी मुहैया करा दी गयी है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के अथक प्रयास से महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है.अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के समीप ठेरा, नेकपुर व पिलखी गांव के आसपास इन सभी परियोजनाओं को स्थापित किया जाना है.
इन परियोजनाओं में फिल्म सिटी, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी, अंतरराष्ट्रीय स्तर का कनफ्लिक्ट रिजोलुशन सेंटर समेत अन्य कई बड़ी परियोजनाएं भी शामिल हैं. राजगीर के ठेरा गांव के पास 20 एकड़ में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित सभी कार्य पूरा कर लिया गया है. इसी प्रकार यहीं पर 90 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स एकेडमी भी बनेगा. यह दोनों बड़ी परियोजनाएं कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित है. अंतरराष्ट्रीय स्तर का आइटी सिटी भी यहीं पर स्थापित होने जा रहा है. इसके लिये प्रथम फेज में 30 एकड़ व द्वितीय फेज में 63 एकड़ कुल 93 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर सूचना व प्रावैधिकी विभाग को जमीन दी जा चुकी है. विभाग द्वारा इस पर भी अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
नालंदा विश्वविद्यालय के एंडोमेंट प्लान के लिए 70 एकड़ जमीन
भविष्य में शुरू होने वाली अन्य बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के लिए आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार को लैंड बैंक के रूप में 19 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया गया है. जिसमें आवश्यकतानुसार बड़ी परियोजनाओं को स्थापित किया जायेगा. लैंड बैंक उपलब्ध रहने से जमीन खोजने में लगने वाले समय की बरबादी नहीं होगी और परियोजनाएं जल्द शुरु होंगी. राजगीर की वादियों में एक महत्वपूर्ण परियोजना शुरू होगी. इसमें 22 एकड़ में नेकपुर गांव के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन सेंटर प्रमुख है.
इसके लिए भवन निर्माण विभाग को जमीन हस्तगत करा दिया गया है. यह केंद्र नालंदा जिला के लिए अद्भुत और नालंदा का गौरव होगा. नालंदा विश्वविद्यालय के एंडोमेंट प्लान के लिए 70 एकड़ जमीन शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया गया है. अन्य विभिन्न परियोजनाओं के लिए 20 एकड़ जमीन को सुरक्षित रखा गया है.
इन बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के इस क्षेत्र में 22 एकड़ सड़क के लिए व पांच एकड़ जमीन ड्रेनेज सिस्टम के लिए भी रखा गया है. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के लिए भी जमीन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हस्तगत करा दिया गया है, साथ ही राजगीर में बनने वाले आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने का कार्य जारी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बड़ी परियोजनाओं के शुरू होने से इन इलाकों की तसवीर बदल जायेगी. नालंदा जिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और प्रसिद्ध होगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इन प्रोजेक्ट के स्थापित होने से आधारभूत संरचना के विकास के साथ नया आयाम मिलेगा. सभी संबंधित विभागों को इन परियोजनाओं में गति लाने के लिए विशेष रुचि के साथ कार्य करने को कहा गया है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति समृद्ध होगी व पर्यटन उद्योग को और ऊंचाई मिलेगी.
डाॅ त्यागराजन एसएम, जिलाधिकारी, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें