33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल जा रहे दो भाइयों को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की मौत

हादसा. विरोध में सड़क को किया जाम, मुआवजे की मांग आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को फूंका हादसे के बाद आरोपित चालक फरार ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े लोग बिहारशरीफ : शनिवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे दो सगे भाइयों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में एक भाई की मौत मौके पर […]

हादसा. विरोध में सड़क को किया जाम, मुआवजे की मांग

आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को फूंका
हादसे के बाद आरोपित चालक फरार
ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े लोग
बिहारशरीफ : शनिवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे दो सगे भाइयों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में एक भाई की मौत मौके पर हो गयी. घटना रहुई थाना क्षेत्र के तुफानगंज गांव में घटी. हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई को निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रहुई थाना क्षेत्र के रूदल चक गांव निवासी रूदल पासवान के दो पुत्र क्रमश: 10 वर्षीय अनुज कुमार व छह वर्षीय आशिष कुमार एक ही साइकिल पर सवार होकर गांव के मध्य विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे. जैसे ही दोनों साइकिल सवार भाई उक्त स्थान पर पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दोनों भाइयों को रौंद डाला. इस भीषण सड़क हादसे में बड़े भाई अनुज कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी.
घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या में जुटी लोगों की भीड़ ने घटनास्थल पर खड़े ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. ट्रैक्टर का चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को काफी तेज गति में लाउडस्पीकर बजाते हुए चला जा रहा था.घटना की जानकारी के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव के साथ सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटी रही. सड़क जाम कर रहे लोग मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे़ लोगों का कहना था कि उक्त मार्ग पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं घटती है, बावजूद इसके इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व मार्ग पर रोड ब्रेकर बनवाने की मांग पर अड़े थे.
घटनास्थल पर भारी संख्या में जुटी भीड़ को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करानी पड़ी. रहुई थाने के अलावे पास के अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटी रही. करीब तीन घंटे के बाद पुलिस शव को मौके से अपने कब्जे में लेने में कामयाब रही. रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि आरोपित ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उसके कई ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है. पुलिस ने जले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इस संबंध में पुलिस द्वारा एक कांड दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण करवाने के बाद उसके परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें