पतंजलि की एजेंसी दिलाने के नाम पर खाते में मंगवाये थे पैसे
Advertisement
छत्तीसगढ़ के व्यवसायी से ठगी करने वाला गिरफ्तार
पतंजलि की एजेंसी दिलाने के नाम पर खाते में मंगवाये थे पैसे बिहारशरीफ : छत्तीसगढ़ के बड़े व्यवसायी संजय अग्रवाल से 9.85 लाख रुपये पतंजलि का एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला नालंदा से शनिवार को गिरफ्तार किया गया. इसकी गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ व नालंदा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई. गिरफ्तार युवक […]
बिहारशरीफ : छत्तीसगढ़ के बड़े व्यवसायी संजय अग्रवाल से 9.85 लाख रुपये पतंजलि का एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला नालंदा से शनिवार को गिरफ्तार किया गया. इसकी गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ व नालंदा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई. गिरफ्तार युवक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी अजय पंडित उर्फ गुड्डु के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुड्डु टेलीफोन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के व्यवसायी से पतंजलि का एजेंसी दिलाने के नाम पर अपना फर्जी बैंक अकाउंट में चार बार कर के कुल 9.85 हजार रुपये मंगवा लिये. व्यवसायी को जब एजेंसी की स्वीकृति संबंधित कंपनी से नहीं मिला
तो उसने छत्तीसगढ़ राज्य के सरायपाली थाने में कांड संख्या 219/17 दर्ज कराया. जालसाज की गिरफ्तारी करने आयी छत्तीसगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने टेलीफोन पर बताया कि जिस नंबर से व्यवसायी को फोन किया गया था,उस नंबर को जब छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ट्रैक पर लिया तो वह नंबर बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव का निकला. इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि इस फ्रॉड द्वारा जिस बैंक अकाउंट पर रुपये मंगाये गये थे,वह भी जांच में फर्जी पाया गया. पूरे मामले की जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नालंदा पुलिस को दी गयी. जानकारी के बाद उक्त फ्रॉड को उसके गांव दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव से शनिवार की संध्या गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना गुनाह कबूल किया है. दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारी हो सकती है. प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने कई अहम जानकारी पुलिस को मुहैया करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक द्वारा बैंक में खाता खोलने को लेकर किन कागजातों का प्रयोग किया है, इसकी गहराई से जांच चल रही है.युवक को कानूनी प्रक्रिया कर छत्तीसगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस युवक से रुपये की बरामदगी को लेकर पूछताछ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement