पेयजलापूर्ति के लिए शहर में बनेंगे स्टैंड पोस्ट
Advertisement
निगम के कर्मियों को सेवा विस्तार
पेयजलापूर्ति के लिए शहर में बनेंगे स्टैंड पोस्ट सशक्त स्थायी समिति से कई प्रस्ताव पारित बिहारशरीफ : शनिवार को नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गयी. मेयर वीणा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त कौशल कुमार,उपमेयर फूल कुमारी व सदस्यों की मौजूदगी में कई एजेंडों पर मुहर लगी. नगर निगम […]
सशक्त स्थायी समिति से कई प्रस्ताव पारित
बिहारशरीफ : शनिवार को नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गयी. मेयर वीणा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त कौशल कुमार,उपमेयर फूल कुमारी व सदस्यों की मौजूदगी में कई एजेंडों पर मुहर लगी. नगर निगम में काम करने वाले अनुबंधित कर्मियों की सेवा विस्तार की गयी .
11 माह के लिये सेवा विस्तार करने का अनुमोदन दिया गया. इससे दस कर्मियों को फायदा होगा. बैठक में कई अन्य एजेंडों को भी पारित किया गया. पेयजल समस्या का समाधान करने के लिये निर्णय भी लिया गया. जब तक सभी वार्ड में शहरी जलापूर्ति के लिये स्वीकृत योजना से काम नहीं होता तब तक चिह्नित स्थानों पर स्टैंड पोस्ट का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिये नगर आयुक्त को अधिकृत किया गया. वार्ड पार्षदों के प्रशिक्षण के संबंध में विभाग से सहमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत वार्ड स्तर पर योजना में परिवर्तन के लिये पार्षदों की टीम मंत्री व प्रधान सचिव से अगले सप्ताह मिलेगी.
सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिये चार नये मशीन क्रय करने की भी स्वीकृति दी गयी. ऐसे वाहन की खरीदारी की जायेगी जो संकीर्ण गलियों में भी जाकर सफाई कर सके. नगर निगम के पास मौजूद वित्तीय साल 2016-17 के दो करोड़ का इस्तेमाल करने के लिये नये पार्क बनाये जायेंगे. इसके लिये अमीन को जगह तलाश करने को कहा गया. उपमेयर फूल कुमारी के द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये क्रेन वाहन की खरीदारी करने का प्रस्ताव लाया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इस मौके पर स्थायी समिति के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement