30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतवल्ली ने फंसाये जाने का लगाया आरोप

बिहारशरीफ : विगत 18 जुलाई को सोगरा कॉलेज के पास जुलूस में प्रदर्शनकारियों के द्वारा उपद्रव की घटना में अपनी संलिप्ता को पूरी तरह से नकारते हुए सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली एसएम असरफ ने एक साजिश के तहत उन्हें फंसाये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने साफ कहा कि सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली […]

बिहारशरीफ : विगत 18 जुलाई को सोगरा कॉलेज के पास जुलूस में प्रदर्शनकारियों के द्वारा उपद्रव की घटना में अपनी संलिप्ता को पूरी तरह से नकारते हुए सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली एसएम असरफ ने एक साजिश के तहत उन्हें फंसाये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने साफ कहा कि सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली के पद पर रह कर वे समाजसेवा का काम करते रहे हैं ना कि समाज को गलत दिशा में ले जाने का. वे शुरू से ही सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित करने का काम किया है

और बिहारशरीफ में हमेशा शांति-सद्भाव में प्रशासन को सहयोग किया है. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस दिन यह घटना हुई, उसके पहले ही उन्होंने जिलाधिकारी को सोगरा कॉलेज के प्राचार्य से शो-काउज लेकर उसी दिन दोपहर के दो बजे रिपोर्ट सौंप दी थी. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना में वे कहीं भी मौजूद नहीं थे. अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो पूरी वीडियो फुटेज देख सकती है. उन्होंने कहा कि इस घटना की आड़ में कुछ स्वार्थी तत्व और उनके विरोधी उन्हें मोतवल्ली पद से हटाना चाहते हैं.

इसलिए सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना में उनका नाम घसीटा जा रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से इस पूरी घटना की ईमानदारी पूर्वक जांच कराने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें