27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक दुष्कर्म का आरोप झूठा साबित

डीएसपी ने आरोपित को दी क्लीन चिट 75 हजार रुपये के लेनदेन से जुड़ा मामला नालंदा. सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप पुलिस पर्यवेक्षण में झूठा साबित हुअा है. कांड के आरोपित नालंदा के पेपर हाॅकर मनोज कुमार, चंदन कुमार और राजकुमार प्रसाद सभी नालंदा मोड़ को राजगीर डीएसपी संजय कुमार ने पर्यवेक्षण के बाद क्लीनचिट […]

डीएसपी ने आरोपित को दी क्लीन चिट
75 हजार रुपये के लेनदेन से जुड़ा मामला
नालंदा. सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप पुलिस पर्यवेक्षण में झूठा साबित हुअा है. कांड के आरोपित नालंदा के पेपर हाॅकर मनोज कुमार, चंदन कुमार और राजकुमार प्रसाद सभी नालंदा मोड़ को राजगीर डीएसपी संजय कुमार ने पर्यवेक्षण के बाद क्लीनचिट दिया है.
डीएसपी ने अपने सुपरविजन में लिखा है कि यह मामला 75 हजार रुपये लेनदेन से जुड़ा है. यह रुपये वादिनी मीना देवी, पति शंकर प्रसाद के द्वारा लिया गया है.
इस संबंध में फतेहपुर पंचायत के ग्राम कचहरी वाद संख्या 02/15 दायर किया गया है. सरपंच एवं अन्य पंचों की मौजूदगी में इस की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान वादिनी के पति शंकर प्रसाद ने 75 हजार रुपये लेने की बात स्वीकार की थी. ग्राम कचहरी ने पूरे मामले को सुनने के बाद 75 हजार रुपये मूलधन और सूद समेत एक लाख 23 हजार 227 रुपये लौटाने का आदेश शंकर प्रसाद को दिया था. लेकिन उसने अब तक इस राशि को नहीं लौटायी गयी है.
शंकर की पत्नी ने उल्टे कोर्ट में जाकर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. डीएसपी संजय कुमार ने जिला व्यवहार न्यायालय के परिवार संख्या 1252सी/ 16 के प्राथमिकी अारोपित पेपर हाॅकर मनोज कुमार, पिता सुदामा कहार, चंदन कुमार, पिता जामुन प्रसाद , राजकुमार प्रसाद, पिता दुखी कहार सभी शकिन नालंदा मोड़, थाना-जिला नालंदा के विरुद्ध लगाये गये आरोपों का पर्यवेक्षण किया.
पर्यवेक्षण रिपोर्ट के अनुसार इस कांड की वादिनी मीना देवी, पति शंकर प्रसाद, साकिन मोहनपुर थाना जिला नालंदा द्वारा लगाये गये सामूहिक बलात्कार के आरोप की जांच की गयी. पति शंकर प्रसाद के अनुसार घटना की सूचना दूसरे दिन सुबह उसे मोबाइल से मिली. वादिनी बेटी निशा कुमारी घटना के बारे में कुछ नहीं बता पायी. मोहनपुर गांव के राजेंद्र रविदास, पिता स्वर्गीय दशई रविदास, गुलाब चंद्र ठाकुर, पिता स्वर्गीय बसंत ठाकुर,राम विलास यादव, पिता स्वर्गीय धनुरधारी यादव ने आरक्षी उपाधीक्षक को अस्पष्ट बताया कि उनका घर शंकर प्रसाद के बगल में है़ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
यदि सामूहिक बलात्कार की घटना होती तो हम सबों को जरूर जानकारी होती. पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने अपने पर्यवेक्षण में कहा है कि नालंदा थाना कांड संख्या 109/16 का प्रतिलोम कांड है परिवाद संख्या 1252 सी/16 दुष्कर्म कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मनोज कुमार की भतीजी और चंदन कुमार की बहन राखी देवी से शंकर जमीन खरीदने के लिए 75 हजार रुपये उधार लिये थे. बार-बार रुपये मांगने के बाद भी रुपये वापस नहीं किया़
तब कूल फतेहपुर पंचायत के ग्राम कचहरी में नालिश किया. ग्राम कचहरी के फैसले के बाद भी रुपये नहीं लौटाने पर मनोज कुमार की भतीजी राखी देवी ने नालंदा थाना में केस दर्ज किया. जिसका कांड संख्या 109/16 है. इसी केस के समझौते को लेकर वादनी मीना देवी ने सामूहिक बलात्कार का झूठा केस कोर्ट में किया है. डीएसपी ने कहा है कि पर्यवेक्षण के क्रम में प्रतिरक्षा साक्ष्य के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि वादिनी और उसके पति शंकर को इस केस में कोर्ट से जमानत नहीं मिली है.
कांड में दबाव बनाने एवं पैसा हड़पने की नियत से सरासर झूठा न्यायालय परिवाद दायर किया गया है. पर्यवेक्षण के क्रम में ग्रामीण घटना को झूठा बता रहे हैं. वादिनी द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना की सूचना थाना को नहीं दिया जाना अपने आप में आश्चर्य है. इससे स्पष्ट होता है कि मीना देवी के द्वारा झूठा न्यायालय परिवाद दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें