बिहारशरीफ. एक ही जमीन का तीन जमाबंदी कायम करने पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. शिकायत के बाद मामले की जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने का आदेश डीएम डाॅ त्यागराजन ने दिया है. डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने बताया कि बिहारशरीफ के राजस्व कर्मचारी सुभाषचंद्र बोस को निलंबित करते हुए एफआइआर करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही उक्त राजस्व कर्मी पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश भी दिया गया है.
मुरौरा गांव के ग्रामीण ने शिकायत किया था कि एक ही जमीन के लिये तीन लोगों के नाम पर जमाबंदी कायम कर दिया था. इस मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसर से करायी गयी. मामला सत्य पाये जाने पर कार्रवाई की गयी है. इस तरह का गैर कानूनी काम करने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का आदेश दिया गया है. जमाबंदी कायम के मामले में इस तरह का कार्य राजस्व कर्मी के द्वारा किये जाने से लोगों को भारी परेशानी होती है.
आम जनता का सहज तरीके से काम करने के स्थान पर ठगने का काम कर्मियों के द्वारा की जाती है. जमीनों का म्यूटेशन और जमाबंदी कायम करने में गोरखधंधे का खेल खूब होता है.