27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में एक मरा, दो जख्मी

टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं बिहारशरीफ\हरनौत. सोमवार की देर रात्रि हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में टेंपो सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना जिले के वेना थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थित अरौत गांव के पास घटी. घटना के […]

टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं
बिहारशरीफ\हरनौत. सोमवार की देर रात्रि हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में टेंपो सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना जिले के वेना थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थित अरौत गांव के पास घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के अंबा गांव निवासी उमाशंकर कुमार उर्फ गोविंद, अनिल यादव व मुकेश कुमार टेंपो पर सवार होकर बैकटपुर लौट रहे थे. टेंपो ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंचा कि सामने से आ रही एक गाड़ी से टेंपो की भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में टेंपो के परखचे उड़ गये. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे वेना थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया,जहां चिकित्सकों ने उमा शंकर कुमार उर्फ गोविंद को मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में अनिल कुमार को गंभीर चोट लगी है, उसे विशेष इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर किस वाहन से टेंपो की भीषण टक्कर हुई थी.
घटना के बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची तो टेंपो सवार तीनों लोग सड़क पर गिरे हुए थे, उसे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के गांव पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया.मृतक के करीबी रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से ली.
घटना के दूसरे दिन मंगलवार को रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंबा गांव के मुखिया सहित राष्ट्रीय राजपूत महासभा के लोग पीड़ित परिवार को 4.23 लाख की राशि उपलब्ध करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद पुलिस द्वारा एक अज्ञात वाहन के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को शक है कि यह भीषण सड़क दुर्घटना के पीछे किसी ट्रक के चालक का हाथ हो सकता है.
वेना थाना पुलिस इस संबंध में पटना जिले के सीमावर्ती थाने से भी सहयोग मांगा है.थानाध्यक्ष ने बताया है कि आरोपित वाहन व उसके चालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है.
भूमि विवाद में जाम की सड़क
सरमेरा. थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव स्थित दो गुटों के बीच हुए जमीन विवाद को लेकर एक गुट के लोगों ने सरमेरा-बरबीघा एनएच 82 को तोड़ा गांव के निकट जाम कर दिया. जाम की सूचना पर बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ मो. अबु अफसर एवं थानाध्यक्ष उमेश कुमार दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम तुड़वाया. इसके बाद पदाधिकारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह करवा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें