10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से बचाव को लेकर शहरवासी हो रहे जागरूक

जिला स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान बिहारशरीफ : जानलेवा रोग डेंगू बुखार से बचाव के लिए शहरवासियों को जागरूक करने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह ठोस कदम उठाया गया है. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ मनोरंजन कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के हरेक […]

जिला स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
बिहारशरीफ : जानलेवा रोग डेंगू बुखार से बचाव के लिए शहरवासियों को जागरूक करने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह ठोस कदम उठाया गया है.
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ मनोरंजन कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के हरेक वार्ड में डेंगू बुखार के लक्षण,बचाव व इलाज के बारे में जानकारी दी जा रही है. नगर निगम के सभी 46 वार्डों में यह जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. वार्ड के लोगों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है. ताकि लोग इस रोग के बारे में पूरी तरह से अवगत रहें. यदि किसी में इसका लक्षण दिखे तो जागरूकता के साथ इलाज के लिए निकट के अस्पतालों में आयें. डॉ कुमार ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम अक्तूबर माह तक प्लान के तहत चलाया जायेगा. हरेक वार्ड में सप्ताह में एक दिन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्य में कुल पंद्रह टीमें लगायी गयी है़ टीम वार्ड वार जायेगी और लोगों को डेंगू व चिकिनगुनिया रोगों से प्रारंभिक लक्षण से लेकर बचाव व चिकित्सा के बारे में जानकारी देने का काम करेगी.टीम को अलग-अलग वार्डों की अहम जिम्मेवारी सौंपी गयी है.इसका मुख्य उद्देश्य है कि टीम अपने जिम्मेवारी के अनुसार आवंटित वार्डों में जायेगी.प्रचार-प्रसार के लिए लगायी गयी टीमों पर स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा से निरंतर निगरानी की जायेगी.
उन्होंने बताया कि समय पर इलाज कराने से डेंगू व चिकिनगुनिया बुखार पूरी तरह से ठीक हो जाता है.हर बुखार डेंगू या चिकिनगुनिया नहीं है.लक्षण मिलने पर समय गंवाये बिना तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही जीवनरक्षक दवा का सेवन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें