Advertisement
छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत
बिहारशरीफ : साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रहे एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह सोहसराय थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव के पास घटी. घटना की जानकारी के बाद उग्र लोगों द्वारा करीब एक घंटे तक सड़क मार्ग को जाम कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता […]
बिहारशरीफ : साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रहे एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह सोहसराय थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव के पास घटी. घटना की जानकारी के बाद उग्र लोगों द्वारा करीब एक घंटे तक सड़क मार्ग को जाम कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रहुई थाना क्षेत्र के भदवा गांव निवासी भूषण प्रसाद का 13 वर्षीय पुत्र अमरदीप पटेल साइकिल चलाते हुए घर से अपने स्कूल के लिए निकला था. किशोर ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार किशोर को अपनी चपेटे में ले लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा एक ट्रैक्टर द्वारा अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद सोहसराय थाना सहित कई दूसरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही. शव के साथ सड़क मार्ग को जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े थे. घटना की जानकारी के बाद मृतक के रिश्तेदारों में कोहराम मच गया.
सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि उक्त स्थान पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है,बावजूद इसके पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं होता है.घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाला वाहन बिहारशरीफ से रहुई की ओर जा रहा था. घटना के बाद वाहन का चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
महिला की मौत: सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के तुलसी बीघा गांव में रविवार की देर रात 40 वर्षीया महिला की सांप काटने से मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि 40 वर्षीया मीना देवी अपने घर पर खाट पर सो रही थी, तभी अचानक सांप ने उसे डस लिया.
परिजनों द्वारा उसे घर में झार-फूंक की जाने लगी. जब महिला को होश नहीं आया तो उसे एक निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement