बिहारशरीफ : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कब्रिस्तान से शराब की बड़ी खेप जब्त की है. शराब तस्करों द्वारा कब्रिस्तान के अंदर झाड़ी में छुपा कर शराब की 90 बोतल रखी थी. नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शहर के टिकुली पर स्थित एक कब्रिस्तान में भारी मात्रा में शराब की खेप छुपा कर रखी गयी है.
सूचना के बाद पुलिस उक्त स्थान से शराब को बरामद कर लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस अपने स्तर से यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की यह खेप किन लोगों द्वारा उक्त स्थान पर लाकर रखी गयी थी. इस मामले में कई लोगों से विशेष जानकारी ली जा रही है.