Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, चार पर केस
बिहारशरीफ : दहेज की खातिर एक विवाहित की हत्या कर दी गयी. घटना रहुई थाना क्षेत्र के गोवरधन सराय गांव में रविवार की सुबह घटी. बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव निवासी रूदल साव अपनी पुत्री बच्ची की शादी गांव निवासी प्रकाश साव के पुत्र रंजीत कुमार से […]
बिहारशरीफ : दहेज की खातिर एक विवाहित की हत्या कर दी गयी. घटना रहुई थाना क्षेत्र के गोवरधन सराय गांव में रविवार की सुबह घटी. बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव निवासी रूदल साव अपनी पुत्री बच्ची की शादी गांव निवासी प्रकाश साव के पुत्र रंजीत कुमार से करायी थी. शादी के बाद से ही बच्ची को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मृतका के पिता ने बताया कि ससुराली रिश्तेदारों द्वारा दहेज के तौर पर एक लाख रुपये नकद व एक बाइक की मांग की जा रही थी.
मांग की पूर्ति नहीं करने पर पुत्री को मारा पीटा जाता था. घटना के संबंध में पूछे जाने पर रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि यह मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत होता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद जब पुलिस विवाहिता के ससुराल पहुंची तो उसका शव घर के एक कमरे में पंखे से लटक रहा था. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. मृतका के पिता के बयान पर चार ससुराली रिश्तेदारों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement