एकंगरसराय : प्रखंड क्षेत्र के मोसिमगंज गांव निवासी 55 वर्षीय मंगल यादव की मौत रविवार की अहले सुबह बिजली का करेंट लगने से घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय थाना पुलिस ने मोसिमगंज गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मंगल यादव नराई गांव के खंधा में रविवार की अहले सुबह कृषि कार्य के लिए गया था. तभी बिजली के खंभे में लगे स्टेक में बिजली स्पर्शाघात होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ रमेश कुमार व गंगा मेहता ने सशस्त्र बल के साथ मोसिमगंज गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.