21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से एक की मौत

एकंगरसराय : प्रखंड क्षेत्र के मोसिमगंज गांव निवासी 55 वर्षीय मंगल यादव की मौत रविवार की अहले सुबह बिजली का करेंट लगने से घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय थाना पुलिस ने मोसिमगंज गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों […]

एकंगरसराय : प्रखंड क्षेत्र के मोसिमगंज गांव निवासी 55 वर्षीय मंगल यादव की मौत रविवार की अहले सुबह बिजली का करेंट लगने से घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय थाना पुलिस ने मोसिमगंज गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मंगल यादव नराई गांव के खंधा में रविवार की अहले सुबह कृषि कार्य के लिए गया था. तभी बिजली के खंभे में लगे स्टेक में बिजली स्पर्शाघात होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ रमेश कुमार व गंगा मेहता ने सशस्त्र बल के साथ मोसिमगंज गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा: मंगल यादव की मौत की खबर सुनते ही मोसिममगंज गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पूरे गांव के लोग मंगल को देखने के लिए टूट पड़े. मंगल के कुशल व्यवहार व इनसानियत की चर्चा लोगों के गले से नहीं उतर रहा था. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के परिजन के साथ ग्रामीणों के आंखों से आंसू टपक रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें