बिहारशरीफ : बरसात का मौसम शुरू होते ही हरी सब्जियों के दाम चढ़ने लगे हैं. खास कर टमाटर और हरी मिर्च के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. स्थानीय बाजारों में हरी मिर्च व टमाटर 60 रुपये किलो मिल रहा है, जबकि जून महीने में 10 से 20 रुपये किलो मिल रहा था. टमाटर व मिर्च के दाम बढ़ने से सलाद खाने के शौकीनों के आंसू निकल रहे हैं. सब्जी में छौंक लगाना मुश्किल हो रहा है. सावन के महीने में ज्यादातर घरों में शाकाहारी भोजन में प्याज व लहसुन नहीं खाया जाता है.
Advertisement
सब्जी की कीमत में बढ़ोतरी से बढ़ी परेशानी
बिहारशरीफ : बरसात का मौसम शुरू होते ही हरी सब्जियों के दाम चढ़ने लगे हैं. खास कर टमाटर और हरी मिर्च के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. स्थानीय बाजारों में हरी मिर्च व टमाटर 60 रुपये किलो मिल रहा है, जबकि जून महीने में 10 से 20 रुपये किलो मिल रहा था. टमाटर […]
इसके कारण सब्जी का स्वाद फीका लगता है. इससे बचने के लिए लोग टमाटर के सलाद का भरपूर सेवन करते हैं. टमाटर व हरी मिर्च के दाम बढ़ने से सलाद पर ही आफत आ गयी है. अन्य हरी सब्जियों के दाम भी तेजी से चढ़ रहे हैं. इसके कारण रसोई घर का बजट बिगड़ गया है. सब्जी विक्रेताओं की मानें तो बारिश की वजह से टमाटर व मिर्च की फसल खराब हो रही है. इसके कारण इनके दाम तेजी से बढ़े हैं. बारिश की वजह से अन्य हरी सब्जियों के दाम बढ़े हैं. बाहर से इनकी आवक भी कम हो गयी है. सब्जी विक्रेता विनोद कुमार ने बताया कि रामचंद्रपुर सब्जी मंडी में ही ऊंची कीमत पर सब्जियां मिल रही है.
सब्जियों के दाम
टमाटर – 60 रुपये किलो
हरी मिर्च – 60 रुपये किलो
गोभी – 30 से 50 रुपये पीस
कंदा – 30 रुपये किलो
ओल – 60 रुपये किलो
कच्चा केला – 30 रुपये किलो
खक्सी – 40 रुपये किलो
बोरा – 20 रुपये किलो
करेली – 22 रुपये किलो
कद्दू – 20 रुपये किलो
परबल – 20 रुपये किलो
बैगन – 25 से 30 रुपये किलो
साग – 16 रुपये किलो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement