बिहारशरीफ : पति से अनबन पर पत्नी ने फांसी लगा जान दे दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के सुंदरगढ़ मोहल्ले में शनिवार की सुबह घटी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष शव को अपने कब्जे में लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेशे से संगीत शिक्षक व महिला का पति संजय कुमार का पिछले एक सप्ताह से अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन चल रहा था. इस बात की पुष्टि स्वयं मृतका के पति द्वारा किया गया है.
बताया जाता है कि संजय के स्कूल जाने के बाद उसकी पत्नी अनिता देवी घर के एक कमरे में अपने ही दुपट्टे को सिलिंग फैन में फंसा कर फांसी लगा ली. शनिवार की सुबह करीब 10 बजे जब मृतका की ननद सीमा ट्यूशन पढ़ कर जब घर लौटी तो उसी ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी. नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में पति से पूछताछ की गयी है. शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. महिला को कोई बच्चा नहीं था. पुलिस के अनुसार यह घटना पारिवारिक कलह का एक कारण हो सकता है. पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण करा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की विशेष जांच करने में जुटी है. महिला के कमरे से किसी तरह का कोई सोसाइड नोट पुलिस द्वारा बरामद नहीं किया गया है.