घटना. हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर हुई घटना
Advertisement
सड़क हादसे में एक की मौत
घटना. हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर हुई घटना कूपन जमा करने जा रहा था हॉकर बिहारशरीफ हिलसा : हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग में गुलनी गांव के पास हुई बस और बाइक की सीधी भिड़ंत में पेपर हॉकर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की […]
कूपन जमा करने जा रहा था हॉकर
बिहारशरीफ हिलसा : हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग में गुलनी गांव के पास हुई बस और बाइक की सीधी भिड़ंत में पेपर हॉकर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान चिकसौरा बाजार के नीरज कुमार के रूप में हुआ है. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना बाजार निवासी सह पेपर हॉकर उमेश रविदास के 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार गुरुवार को कूपन जमा करने के लिए बिहारशरीफ कार्यालय जाने के लिए घर से अपनी बाइक से निकला था.
साथ में, एकंगरसराय निजी अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने के लिए बाजार के ही राम प्रवेश चाौधरी के पुत्र पिंटू कुमार भी उसी की बाइक पर बैठ गया. जैसे ही हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग में गुलनी गांव के पास पहुंचा तभी विपरित दिशा से आ रही यात्री भरी परशुराम प्रिंस ट्रेवल्स नामक बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना में जहां बाइक चालक सह पेपर हॉकर नीरज कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक पर सवार उसके साथी पिंटू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इस हादसे के बाद बस से भरे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया. यात्री इधर उधर भागने लगे. जबकि घायल युवक सड़क पर तड़प रहा था और बस चालक व यात्री खुद भागते रहे. किसी तरह ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत चिंताजनक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में मृतक के भाई द्वारा हिलसा थाना में कांड दर्ज कराया गया है. वहीं बस व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक नीरज कुमार परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए खुद पेपर बेचकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता था. पढ़ाई की प्रति उसकी लग्न थी और कुछ बनने की तमन्ना मन में बना रखा था.
इस बार मैट्रिक की परीक्षा दिया था. घर वालों को भी नीरज पर काफी उम्मीद था . लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार के मंशुबे पर पानी ही नहीं बल्कि होनहार व शिक्षित सदस्य को छीन लिया. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. आस पास के लोग ढ़ाढ़स बंधाने में जुटे थे.
मरीज से जा रहा था मिलने खुद पहुंच गया अस्पताल:
नीरज कुमार के साथ ही बाइक पर सवार होकर चिकसौरा बाजार निवासी पिंटू कुमार एकंगरसराय स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसव के लिए भरती बहन से हालचाल जानने के लिए जा रहा था. तभी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे चिंताजनक स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement