23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं से अवैध वसूली

आरोप. छात्र जदयू ने की नालंदा कॉलेज में तालाबंदी बिहारशरीफ/नालंदा : कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र जदयू ने गुरुवार को नालंदा कॉलेज में तालाबंदी व घेराव किया. छात्र जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं का दल पार्टी कार्यालय से निकल अस्पताल चौक,भैंसासुर मोड़ होते हुए नालंदा कॉलेज पहुंच कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध […]

आरोप. छात्र जदयू ने की नालंदा कॉलेज में तालाबंदी

बिहारशरीफ/नालंदा : कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र जदयू ने गुरुवार को नालंदा कॉलेज में तालाबंदी व घेराव किया. छात्र जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं का दल पार्टी कार्यालय से निकल अस्पताल चौक,भैंसासुर मोड़ होते हुए नालंदा कॉलेज पहुंच कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार देव,नगर अध्यक्ष ई. ताज आलम सहित कई नेताओं ने कहा कि छात्र हित के लिए आवाज बुलंद की जा रही है.
उक्त नेताओं ने कहा कि नालंदा कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ कॉलेज में तालाबंदी व घेराव किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के आदेश के विपरीत नालंदा कॉलेज के प्राचार्य द्वारा छात्राओं से नामांकन में जबरन उगाही की जा रही है. उन्होंने विश्वविद्यालय बोधगया के अंतर्गत नालंदा कॉलेज स्थित शाखा कार्यालय को सुचारू रूप से संचालन की मांग की है. साथ ही कॉलेज में एनसीसी कंपनी को चालू करने की मांग उठायी. नेताद्वय ने महाविद्यालय में ही छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन के लिए कैंपस में ही छात्र सहायता केंद्र खोलने की मांग की. तालाबंदी कार्यक्रम के बाद छात्र नेताओं ने अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर मगध विवि पूर्वी भाग के धनंजय कुमार, प्रदेश महासचिव रोहित सिन्हा, राकेश कुमार, गुड्डू यादव, डॉ. अमरेंद्र कुमार, मणिकांत सुमन, पिंटू कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार, ई. ताज आलम, सैयद रजमी आलम, राजा राइन आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें