बिहारशरीफ : हर घर नल जल फेज टू का काम जल्द शुरू होने वाला है. फेज टू के लिये 15 दिनों में विस्तृत कार्य योजना बनकर तैयार हो जायेगा. इस योजना के तहत शहर के 15 वार्डो की पेयजलापूर्ति व्यवस्था दुरूस्त की जायेगी. इस फेज में अटल अमृत योजना से 93 करोड़ 28 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. दीर्घकालीन योजना का मूर्तरूप दिये जाने को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त कौशल ने बीआरजीफ के एक्सक्यूटिव अफसर के साथ बैठक कर कार्य योजना पर मंथन किया.
फेज टू में शहर के वार्ड संख्या 4,5, 10,12,14, 16, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 39, 40, 42 के लिये पाइप बिछाये जायेंगे. पाइप बिछाये जाने के बाद घरों में नल कनेक्शन दिया जायेगा. जलापूर्ति के हर वार्ड में एक-एक वाटर टावर भी बनाये जायेंगे. इसके लिये भी नगर निगम के द्वारा स्थल का चयन किया जा रहा है.
शहर के कई ऐसे मोहल्ले है जो एकदम से ड्राइ जोन है. इन मोहल्लों में पानी पहुंचाना कम चुनौती का काम नहीं था. इसके तहत स्टेट प्लान से 24 करोड़ रुपये से शहर के 17 वार्ड में पहले ही नल जल योजना पर काम कराया जा चुका है. इस क्रम में आठ स्थानों पर ट्यूबेल बनाया गया है. 35 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा पाइप लाइन का बिछाया गया है. चार हजार घरों में नल जल का कनेक्शन दिया गया है. शहर के 7,8,9, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 36, 37, 38, 44, 45, 46 शामिल है. इससे 16 हजार 449 परिवारों को फायदा हो रहा है.
अटल अमृत के फेज वन का काम अधर में
अटल अमृत योजना के तहत फेज वन में शहर के 16 वार्ड में हर घर नल जल के लिये काम होना है. इस पर 74 करोड़ 74 लाख का आवंटन भी हो चुका है. टेंडर के बाद कानूनी प्रक्रिया में मामला फंस जाने के कारण कार्य अधर में अटक गया है. कोर्ट से मामला क्लीयर होने पर कार्य सुचारू किये जाने की बात अधिकारी बताते हैं. इस फेज वन में 1, 2,3, 11, 13, 15, 16, 24,25, 26, 41, 43, 35, 38 शामिल है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सरकार के सात निश्चयों में सबसे प्रमुख हर घर में नल जल है. अटल अमृत योजना के दूसरे फेज के लिये डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया है. डीपीआर बनने के बाद कार्य शुरू करा दिया जायेगा. वाटर टावर बनाने के लिये वार्ड में जगह का चयन भी किया जा रहा है.
कौशल कुमार, आयुक्त, नगर निगम बिहारशरीफ