10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया इंजीनियर
Advertisement
संवेदक ने लिया था 285 फीट सड़क का ठेका
10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया इंजीनियर िबहारशरीफ स्टेशन को फूंका, महिला की मौत बिहारशरीफ : छात्र युवा आंदोलन में शुक्रवार को बिहार के नालंदा िजले के मुख्यालय बिहारशरीफ में रेलवे स्टेशन को आग के हवाले हो गया. स्टेशन का कोई भी कार्यालय नहीं बचा, जो जल कर बरबाद न हुआ हो. छात्रों के […]
िबहारशरीफ स्टेशन को फूंका, महिला की मौत
बिहारशरीफ : छात्र युवा आंदोलन में शुक्रवार को बिहार के नालंदा िजले के मुख्यालय बिहारशरीफ में रेलवे स्टेशन को आग के हवाले हो गया. स्टेशन का कोई भी कार्यालय नहीं बचा, जो जल कर बरबाद न हुआ हो. छात्रों के इस उग्र आंदोलन में एक महिला यात्री की जान चली गयी, जबकि करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ. टिकट काउंटर से करीब दो लाख रुपये भी लूट लिये गये. पुलिस की गाड़ी तक नहीं बची. उसे भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस और छात्रों के बीच कई चक्र गोलियां भी चली. संयोग रहा कि दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को आउटर पर ही रोक दिया गया, नहीं तो उसमें भी आग लगा दी जाती और भयानक हादसा हो सकता था. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर भीड़ को तितर-बितर करते हुए जम कर लाठियां भांजी.
ट्रैक को उखाड़ने की कोशिश, 500 चाबियां खोलीं : उपद्रवी तत्व रेलवे ट्रैक को कबाड़ते हुए ट्रैक की करीब 500 चाबियों को खोल कर अपने पास रख लिये. स्टेशन के सभी दूरसंचार प्रणाली सिस्टम को बरबाद कर दिया गया है. बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर भारी उत्पात मचाते हुए वहां समाचार संकलन करने गये पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गयी. उपद्रवियों द्वारा पत्रकार के मोबाइल फोन पर भी छीन लिये गये. वारदात को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहे असामाजिक तत्वों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, प्रतीक्षालय व माल गोदाम कार्यालय को आग के हवाले कर दिया.
महिला यात्री की मौत : स्टेशन पर मची भगदड़ में एक महिला यात्री की मौत हो गयी. मृतका की पहचान शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर मोहल्ला निवासी रामस्वरूप प्रसाद की 55 वर्षीया पत्नी यशोदा देवी के रूप में की गयी है. बिहारशरीफ स्टेशन मास्टर श्यामु चौधरी ने बताया कि रेलवे को करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
वैकेंसी नहीं निकालने पर हुआ आंदोलन : केंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान एक भी वैकेंसी नहीं निकालने को लेकर शहर में निकाली गयी छात्र युवा आंदोलन की रैली में शामिल कार्यकर्ताओं द्वारा इस भीषण घटना को अंजाम दिये जाने की बात नालंदा के जिलाधिकारी डाॅ एस त्यागराजन व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कही है. दोनों वरीय अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि है सभी शरारती तत्वों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर किया जा रहा है. घटना को अंजाम देने वाले सभी उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
वैकेंसी नहीं निकालने पर हुआ आंदोलन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement