आरोपित की गिरफ्तारी होगी तेज
Advertisement
1500 अज्ञात व 18 नामजद के खिलाफ केस
आरोपित की गिरफ्तारी होगी तेज तोड़फोड़ की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए बिहारशरीफ : रेलवे स्टेशन पर उपद्रव में 1500 अज्ञात व 18 नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त बातों की जानकारी रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन प्रबंधक एसके प्रदीप के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. […]
तोड़फोड़ की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए
बिहारशरीफ : रेलवे स्टेशन पर उपद्रव में 1500 अज्ञात व 18 नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त बातों की जानकारी रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन प्रबंधक एसके प्रदीप के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
पुलिस अज्ञात अभियुक्तों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी को लेकर उनके कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है. रेल एसपी ने बताया कि इस मामले में जितने लोगों को नामजद किया गया है,
उनकी गिरफ्तारी जल्द होगी. इस मामले में किसी भी अभियुक्त को छोड़ा नहीं जायेगा. नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि नालंदा पुलिस अलग से प्राथमिकी दर्ज करने जा रही है. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को जो हिंसक नजारा दिखा, इस तरह की हरकत कोई भी वास्तविक छात्र नहीं कर सकता. इसमें कोई भी वास्तविक छात्र शामिल नहीं था. छात्रों के आंदोलन के नाम पर जो तांडव हुआ, वह सिर्फ असामाजिक तत्व के लोग ही कर सकते हैं.
अांदोलन के नाम पर असामाजिक तत्व शामिल थे. मौके पर मौजूद यात्रियों की मानें,तो इस हंगामे व तोड़फोड़ की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार तो सभी को है, मगर इस आंदोलन के नाम पर जो कुछ हुआ वह संवैधानिक नहीं कहा जा सकता है. रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ पुलिस पर आक्रमण व यात्रियों पर हमला, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ पुलिस पर आक्रमण व यात्रियों पर हमला, मीडियाकर्मियों व आमलोगों के साथ अभद्र व्यवहार एक बड़ी साजिश को इंगित करता है.
दिल्ली जाने वाले यात्रियों में मची रही भगदड़ : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में उपद्रवियों के तांडव से घंटों भगदड़ मची रही. यात्री सुधा देवी ने बताया कि पुत्र व पुत्री को दिल्ली जाने के लिए श्रमजीवी ट्रेन पर बैठाने आयी थी. ट्रेन आने का इंतजार कर ही रही थी कि अचानक हजारों की संख्या में आंदोलनकर्ता स्टेशन पर आ धमके और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किये. महिला ने बताया कि वहां से किसी तरह जान बचा कर बच्चों के साथ भाग निकली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement