21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचेत होती पुलिस तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता

आंदोलन में शामिल छात्र श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से मार्च निकालकर पहुंचे थे रेलवे स्टेशन मार्च का नेतृत्व छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने किया बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुई तोड़तोड़ व रेलवे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाने के इस मामले में पहले से पुलिस सचेत रहती […]

आंदोलन में शामिल छात्र श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से मार्च निकालकर पहुंचे थे रेलवे स्टेशन

मार्च का नेतृत्व छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने किया
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुई तोड़तोड़ व रेलवे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाने के इस मामले में पहले से पुलिस सचेत रहती तो इतना नुकसान नहीं होता और आंदोलन उग्र रूप नहीं धारण करता. शुक्रवार की सुबह शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से छात्रों का एक मार्च निकला था.
आंदोलनकारी छात्र पिछले तीन साल से रेलवे में वैकेंसी नहीं होने का विरोध कर रहे थे. मार्च का नेतृत्व छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह कर रहे थे. जब छात्रों का मार्च रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी. उस वक्त पुलिस को सतर्क हो जाना चाहिए था. मगर पुलिस इसे हल्के में लेकर चैन की नींद सोती रही. पुलिस की नींद उस वक्त टूटी जब उग्र छात्रों की रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ का तांडव शुरू हुआ. छात्रों का मार्च जब रेलवे स्टेशन पर पहुंचा.
स्टेशन के पास प्रदर्शन कर रहे छात्र अचानक उग्र हो गये और हंगामा करने लगे. छात्रों ने सबसे पहले लकड़ी व लोहे टुकड़े रेलवे ट्रैक पर रखकर उसे जाम कर दिया. इसके बाद उग्र छात्रों ने स्टेशन पर एक- एक कर सभी कमरों को निशाना बनाना शुरू किया. आरक्षण काउंटर, टिकट काउंटर के सभी कंप्यूटर, प्रिंटर तोड़ दिये. टिकटों के बंडल को आग के हवाले कर दिया. छात्रों ने रेल थाना पर जमकर पथराव किया तथा रेल थाना में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें