बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेलवे कांड में खुफिया विभाग पूरी तरह विफल रही. रेलवे में वैंकेसी के नाम पर छात्र युवा आंदोलन के बैनर तले शहर में निकाली गयी रैली में शामिल उपद्रवी तत्वों द्वारा इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम दिया जायेगा, इसकी भनक खुफिया विभाग को नहीं लग सकी. नियमत: किसी भी धरना-प्रदर्शन से संबंधित पूरी जानकारी खुफिया विभाग अपने स्तर से लेती है.
जानकार बताते हैं कि खुफिया विभाग का यह दायित्व बनता है कि इस तरह की जानकारी को पुलिस के अलावे अपने विभाग के वरीय अधिकारियों को उपलब्ध कराये. बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन कांड की किसी तरह की कोई जानकारी खुफिया विभाग के पास नहीं थी.अगर पूर्व से खुफिया विभाग को इस बात की भनक लगती तो रेलवे को इतने बड़े नुकसान से बचाया जा सकता था.