बिहारशरीफ : छात्रों के उत्पात के कारण राजगीर-बख्तियारपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनें जहां-तहां रूकी रही. जिस वक्त छात्रों का उत्पात चल रहा था, उसी वक्त दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर की ओर से बिहारशरीफ स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. ड्राइवर ने ट्रेन को स्टेशन के आउटर सिगनल के पास नहीं रोका होता, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
Advertisement
आउटर पर रोकी श्रमजीवी हो सकता था बड़ा हादसा
बिहारशरीफ : छात्रों के उत्पात के कारण राजगीर-बख्तियारपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनें जहां-तहां रूकी रही. जिस वक्त छात्रों का उत्पात चल रहा था, उसी वक्त दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर की ओर से बिहारशरीफ स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. ड्राइवर ने ट्रेन को स्टेशन के आउटर सिगनल के पास नहीं रोका होता, तो […]
छात्रों के आक्रोश को देखते हुए ट्रेन को भी आग के हवाले किये जाने की आशंका पैदा हो गयी थी. छात्रों के उत्पात के दौरान कुछ असामाजिक किस्म के लोग भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर रेल संपत्ति को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के प्रयास में लगे थे.
उग्र छात्रों ने रेलवे के करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. छात्रों के उत्पात के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी दहशत का माहौल था. रेलवे के कर्मी भी दुबके हुए थे. घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे, जो उग्र छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. उत्तेजित छात्र किसी की भी नहीं सुन रहे थे. हजारों की संख्या में रहे छात्र पहले तो रेलवे में वैकेंसी खत्म करने के विरोध में रैली निकाली. फिर रेलवे स्टेशन पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ मचायी और हंगामा किया.
हाथों लाठी डंडे व लोहे का रॉड लिये छात्र पूरे स्टेशन परिसर का भ्रमण करते रहे और उत्पात मचाते रहे. रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर रेलवे ट्रैक तक सारे को तहस-नहस कर दिया गया. रेलवे ट्रैक व फिसप्लेट कई जगह उखाड़ दिया गया और पेड़ पौधे की बड़ी बड़ी टहनियां रेलवे ट्रैक पर रख दी गयी. नाराज छात्रों पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement