बिहारशरीफ : छात्र युवा आंदोलन के बैनर के साथ रेलवे का चक्का जाम करने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचे हजारों आंदोलनकर्ताओं ने सबसे पहले वहां मौजूद रेलयात्रियों को चेताया. लोगों से कहा कि रेलवे स्टेशन को खाली कर दो, इतना कहते ही छात्र युवा आंदोलन में शामिल भीड़ ने तोड़फोड़ व आगजनी शुरू कर दी. स्टेशन पर मची भगदड़ में एक महिला यात्री की मौत हो गयी. हालांकि महिला की मौत को बिहारशरीफ रेल थाना इस घटना से जोड़ कर नहीं देख रही है.
बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया है कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है. घटना के वक्त रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में दर्जनों रेल यात्री चोटिल हो गये. स्टेशन परिसर पर ही अपना सामान छोड़ कर लोग मौके से भागने लगे. कई महिलाएं, बुजुर्ग व छोटे बच्चे को चोटें आयीं हैं. घटना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर एंबुलेंस को मंगाया गया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया.