28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगों ने उड़ाये पैसे नहीं मिले तो जान दे दूंगी

फरियाद. एसपी के जनता दरबार में पहुंची पीड़िता ने लगायी गुहार बिहारशरीफ : बेटी की शादी के लिए पिता ने पाई-पाई जोड़ा था. ख्वाहिश थी की बेटी की शादी धूमधाम से करें. पिता का इंतकाल हो गया. मरने से पहले शादी के वास्ते जमा किये तीन लाख रुपये बेटी को दे गये. बेटी ने उस […]

फरियाद. एसपी के जनता दरबार में पहुंची पीड़िता ने लगायी गुहार

बिहारशरीफ : बेटी की शादी के लिए पिता ने पाई-पाई जोड़ा था. ख्वाहिश थी की बेटी की शादी धूमधाम से करें. पिता का इंतकाल हो गया. मरने से पहले शादी के वास्ते जमा किये तीन लाख रुपये बेटी को दे गये. बेटी ने उस पैसे को बैंक में जमा करा दिया. पिछले तीन मार्च को साइबर लुटेरों ने पूरे पैसे खाते से निकाल लिये. यह कहानी है शहर के शेखाना निवासी स्वर्गीय जमालउद्दीन की पुत्री सीमा नाज की. पैसे की खातिर सीमा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी फरियाद लगायी.
मंगलवार को वह एसपी के जनता दरबार में पहुंची. सीमा ने कहा कि अब्बा इंतकाल कर गये हैं एसपी साहब. मरने से पहले उन्होंने शादी के वास्ते तीन लाख रुपये दिये थे. जिसे साइबर ठगों द्वारा बैंक के खाते से उड़ा लिया गया. इस मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. घटना के चार माह बीतने को है, अभी तक न्याय की कोई गुंजाइश नहीं दिखती. सीमा बताती है कि पुलिस की जांच में इस बात का पता चला है कि हमारे खाते से दरभंगा जिले के लहेरियासराय निवासी अमन राज नामक युवक द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. अगर पैसे नहीं मिले तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. एपसी तत्काल नगर थाने के 158\\17 के अनुसंधानकर्ता को तलब किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें