पुलिस से बचने की फिराक में नहीं लगता है रफ्तार पर ब्रेक
Advertisement
ओवरलोडेड ट्रकों से घटनाएं बढ़ीं
पुलिस से बचने की फिराक में नहीं लगता है रफ्तार पर ब्रेक बिहारशरीफ : हाइवे पर दूसरों के लिए मौत लेकर दौड़ने वाली बालू से ओवर लोडेड ट्रकों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस से बचने की फिराक में ऐसी ट्रकों की रफ्तार देखकर अच्छे-अच्छे लोगों का रूह कांप जाता है. […]
बिहारशरीफ : हाइवे पर दूसरों के लिए मौत लेकर दौड़ने वाली बालू से ओवर लोडेड ट्रकों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस से बचने की फिराक में ऐसी ट्रकों की रफ्तार देखकर अच्छे-अच्छे लोगों का रूह कांप जाता है. पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद सड़क पर बालू से ओवरलोडेड ट्रकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. नालंदा पुलिस ऐसे ट्रकों की तलाश में पूरी रात जागती है. प्रतिदिन 30-40 ओवर लोडेड ट्रकों को जब्त भी किया जा रहा है,लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा है. रविवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास एक बालू लदे एक ओवरलोडेड ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को अपने चपेटे में ले लिया.
इस हादसे में स्कूटी सवार दो व्यक्ति की मौत हो गयी. 28 मई को दीपनगर थानाक्षेत्र के दुखी: होटल के पास एक बालू लदे ओवर लोडेड ट्रैक्टर से एक ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गयी थी. इस हादसे में ट्रैक्टर का आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.रविवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक की चपेट में आने के बाद स्कूटी सवार एक प्राफेसर सहित दो की मौत के बाद पुलिस ने अपनी सख्ती और बढ़ा दी है.घटना के तत्काल बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले हाइवे पर बालू लदे ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.पिछले 24 घंटे के भीतर 19 ओवर लोडेड वाहनों को जब्त किया गया है.दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान अभी आगे भी चलता रहेगा.ओवर लोडेड वाहनों की धड़-पकड़ को लेकर पावापुरी रेलवे क्रॉसिंग से लेकर देवीसराय मोड़ तक जबरदस्त वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है.दीपनगर थाना पुलिस के इस कार्रवाई के बाद ट्रकों के चालकों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी कीमत पर ओवर लोडेड वाहनों को छोड़ा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement