तंगहाली में पिता ने बेटे की पढ़ाई में नहीं छोड़ी कोई कसर
Advertisement
विशुनपुर में रिटायर्ड सिपाही का बेटा बना लेफ्टिनेंट
तंगहाली में पिता ने बेटे की पढ़ाई में नहीं छोड़ी कोई कसर 10 जून को सैन्य अकादमी देहरादून से हुआ पास आउट बिहारशरीफ : हर मां-बाप का एक ही सपना होता है कि उसका बेटा पढ़-लिखकर एक दिन कोई बड़ा अधिकारी बन कर देश की सेवा करें. अपने माता-पिता के इस ख्वाब को बहुत ही […]
10 जून को सैन्य अकादमी देहरादून से हुआ पास आउट
बिहारशरीफ : हर मां-बाप का एक ही सपना होता है कि उसका बेटा पढ़-लिखकर एक दिन कोई बड़ा अधिकारी बन कर देश की सेवा करें. अपने माता-पिता के इस ख्वाब को बहुत ही कम बच्चे पूरा कर पाते हैं. ऐसे ही बच्चों में से एक ही अविनाश कुमार, जिसने फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता की हसरत को पूरा करते सशस्त्र सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त कर उन्हें एक अजीम तोहफा दिया है. बेटे के इस नायाब तोहफे से नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव विशुनपुर गांव निवासी रिटायर्ड सिपाही राजेश कुमार के सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. तंगहाली के बावजूद अविनाश ने कड़ी मेहनत और प्रबल इच्छा शक्ति के बलबूते सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया.
बचपन से ही अविनाश कुमार मेधावी था. उसने 2008 में मैट्रिक की पढ़ाई सैनिक स्कूल नालंदा से प्रथम श्रेणी से 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ. अविनाश ने इंटर की पढ़ाई सैनिक स्कूल नालंदा से 73 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की. इसके बाद अविनाश ने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की. उसने भूगोल ऑनर्स में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. दादी शांति देवी ने बताया कि अविनाश ने अपने दादा के सपने को पूरा कर दिया है. दादा की इच्छा थी उनका पोता पढ़-लिख कर सेना का कोई अधिकारी बने.आज अविनाश के दादा जी जिंदा होते तो पोते की इस सफलता से काफी खुश होते. पिता राजेश कुमार बताते हैं कि पिछले 10 जून को अविनाश भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पास आउट हुआ है. भारतीय सैन्य अकादमी में पास आउट परेड के बाद पिपिंग समारोह में अविनाश के कंधे पर सेना का सितारा लगाया गया और उसे भारतीय सशस्त्र सेना में लेफ्टिनेंट के पद से नवाजा गया. अविनाश कुमार अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए बताया कि वे आज जो कुछ भी हैं,उसमें उनकी माता निर्मल सिन्हा, पिता राजेश कुमार, दादी शांति देवी, दादा स्व लक्ष्मी नारायण सिंह का अहम योगदान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement