29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट व रंगदारी मांगने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर स्थित जेट लाइन कूरियर से 16 जून की सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही 16 जून की सुबह दिनकर कला भवन स्थित टारगेट क्लासेज कोचिंग सेंटर के निदेशक अमित कुमार से रंगदारी की मांग करने वाला जिले का कुख्यात अपराधकर्मी को नगर […]

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर स्थित जेट लाइन कूरियर से 16 जून की सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही 16 जून की सुबह दिनकर कला भवन स्थित टारगेट क्लासेज कोचिंग सेंटर के निदेशक अमित कुमार से रंगदारी की मांग करने वाला जिले का कुख्यात अपराधकर्मी को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि टारगेट क्लासेज के निदेशक से रंगदारी की मांग की जा रही थी.

इसके अलावा 16 जून की अहले सुबह मोटरसाइकिल सवार हथियार बंद अपराधियों ने जेट लाइन कूरियर ऑफिस पर धाबा बोल कर 10 हजार नगद, तीन एलइडी टीवी, एक कार्टन लावा मोबाइल, सहित कई सामान को लूट लिया था. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते घटना में संलिप्त एक अपराधी को लूटी हुई मोबाइल का पार्ट्स एवं 10 हजार रुपये को बरामद किया. एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड-42 निवासी सौरभ कुमार के रूप में की गयी.

उन्होंने बताया कि सौरभ के ऊपर नगर थाना में चार केस, मुफसिल थाना में एक केस, लाखो सहायक थाना में एक केस, गढहरा थाना में एक केस दर्ज है. एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि कुख्यात अपराधी सौरभ रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या एवं उत्पाद अधिनियम के केस में जेल जा चुका है. साथ ही रंगदारी, आर्म्स एक्ट के केश में फरार चल रहा था. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार, मुकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजीव रंजन सिंह, सिपाही धर्मेंद्र राम, सुधीर कुमार, विश्वनाथ कुमार चंद्रवंशी एवं इंद्रजीत कुमार शामिल है.

अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर को भेजा गया जेल : बेगूसराय. जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय चार गांजा तस्कर छपरा जिला निवासी अशोक कुमार, संतोष कुमार एवं त्रिपुरा अगरतला निवासी अमोल सिंहा और शंभू सिंहा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि आइजी ऑपरेशन बिहार कुंदन कुमार के निर्देश पर एसटीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना की टीम ने कल संयुक्त कार्यवाई करते हुए बछवाड़ा में दो ट्रक से 26 क्विंटल गांजा बरामद किया.
बरामद गंजा का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ 28 लाख बतायी जा रही है घटना की प्राथमिकी इंटेलिजेंस ब्यूरो सूचक एके प्रसाद ने एनसीबी कॉड 12/17 के तहत दर्ज करायी है.
जिला जज ने सूचक इंटेलिजेंस ऑफिसर को बिना न्यायालय को दिखाए गांजा के सैंपल सील करने पर फटकार लगायी और फिर न्यायालय द्वारा गांजा का सैंपल देखने के बाद उन्हें सील किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें