मामला. छह के खिलाफ प्राथमिकी
Advertisement
भूमि विवाद में किसान की पीट-पीट कर हत्या
मामला. छह के खिलाफ प्राथमिकी बिहारशरीफ : नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में जमीनी विवाद में एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.घटना के संबंध में बताया जाता है पांच […]
बिहारशरीफ : नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में जमीनी विवाद में एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.घटना के संबंध में बताया जाता है पांच दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर गांव निवासी व पेशे से किसान सुरेश चौधरी उर्फ खिलौरी चौधरी को उनके पड़ोसी द्वारा घर पर धावा बोल कर किसान सहित उनकी पत्नी धानो देवी,पुत्र नरेश चौधरी व पुत्री गीता कुमार व रेखा कुमारी को लाठियों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था.घटना की जानकारी के बाद सभी घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां गंभीर रूप से घायल किसान को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था.
शनिवार की सुबह किसान की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. इस संबंध में मृतक की पत्नी द्वारा मानपुर थाने में छह को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया कि पड़ोसी आये दिन घर के पास की एक जमीन को लेकर विवाद करते आ रहे थे. कई बार मारपीट व गाली-गलौज की घटना को अंजाम दिया जा चुका था.
पांच दिन पूर्व पड़ोसी अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ घर में घुस कर बारी-बारी से सभी को लाठियों से पीटना शुरू कर दिये.घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गये.इस घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गयी थी.घटना के बाद से ही सभी आरोपित घर में ताला जड़ फरार हो गये थे.घटना के संबंध में पूछे जाने पर मानपुर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस इस मामले में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.फिलहाल सभी फरार चल रहे हैं.पीड़िता के बयान पर पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया है.
घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त तेज कर दिया गया है.पुलिस द्वारा अंत्यपरीक्षण करा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement