Advertisement
दहेज की खातिर विवाहिता को मारने का प्रयास
बिहारशरीफ : दस लाख रुपये व एक कार की खातिर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को जान से मारने का प्रयास किया गया. घटना बिहार थाना क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले की है. पीड़िता ने शुक्रवार को महिला थाने में पति सहित सास व ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस्लामपुर के शिक्षक कॉलोनी निवासी अर्जुन […]
बिहारशरीफ : दस लाख रुपये व एक कार की खातिर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को जान से मारने का प्रयास किया गया. घटना बिहार थाना क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले की है. पीड़िता ने शुक्रवार को महिला थाने में पति सहित सास व ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस्लामपुर के शिक्षक कॉलोनी निवासी अर्जुन प्रसाद की पुत्री रीता कुमारी ने पुलिस के समक्ष दिये अपने बयान में बताया है कि हमारी शादी 30 नंवबर 2014 को कॉलेज मोड़ बारदरी निवासी मानेंद्र कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, उसके बाद पति द्वारा दस लाख रुपये नकद व कार की मांग की जाने लगी. पीड़िता ने अनुसार उसके द्वारा पूरे मामले की जानकारी अपने पिता को दी गयी. पिता द्वारा दामाद को दस लाख रुपये दिये गये. कुछ ही दिनों के बाद कार खदीदने के लिए रुपये की मांग करने लगे.
जब पिता द्वारा राशि देने से इनकार कर दिया गया तो पति व दूसरे ससुराली रिश्तेदारों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिये जाने लगा. पीड़िता की माने तो ससुराली रिश्तेदारों द्वारा जबरन गर्भपात तक करा दिया गया.
पिछले 6 जून को कमरे में बंद कर गला दबाकर जान से मार देने का प्रयास किया गया.वह किसी तरह वहां से भाग कर मायके आकर मामले की पूरी जानकारी पिता को दी. इस संबंध में पीड़िता द्वारा लिखित प्राथमिकी होने के बाद महिला थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement