बिहारशरीफ : ससुरालवालों ने बहू को प्रताड़ित कर तीन लाख के आभूषण छीन कर घर से भागा दिया. यह घटना बिहारथाना क्षेत्र के सालूगंज की है. इस संबंध में पीड़िता ने शुक्रवार को महिला थाना में पति समेत दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता नफीसा बेगम ने पुलिस के समक्ष बताया कि 7 जून की रात पति दिलवान अखतर व सास ने रूम में बंधकर जान मारने का प्रयास किया. इतना ही नहीं कई बार प्रताड़ित कर मारपीट भी की गयी.
उसने बतायी की पति द्वारा हत्या करने का प्रयास के पूर्व पड़ोसियों की मदद से ससुराल से भाग निकली और अपने मायके आकर पिता के सहयोग से महिला थाना में मामला दर्ज करायी. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच करायी जायेगी. जांच के बाद दो अारोपितों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.