10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी तक आधार से जुड़ेगी नल जल योजना, सभी कनेक्क्शन की होगी सरकार को जानकारी, गड़बड़ी आने पर 24 घंटे में होगी मरम्मत

जब यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और सभी लाभुक आधार से जुड़ जायेंगे, तो नल जल की रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा, ताकि केंद्र व राज्य के आंकड़ों में विभिन्नता नहीं आये और लाभुक का डेटा भी विभाग के पास रहें.

प्रह्लाद कुमार. पटना. राज्यभर में मुख्यमंत्री नल जल योजना के लाभुकों को आधार से जोड़ा जायेगा. फरवरी महीने तक सभी हाउस होल्ड के मालिकों के आधार कार्ड को विभाग से जोड़ दिया जायेगा.

इससे हाउस होल्ड कनेक्शन का सत्यापन कभी भी हो सकेगा. पीएचइडी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फरवरी तक आधार से जोड़ने का काम किसी भी हाल में पूरा कर लें.

जब यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और सभी लाभुक आधार से जुड़ जायेंगे, तो नल जल की रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा, ताकि केंद्र व राज्य के आंकड़ों में विभिन्नता नहीं आये और लाभुक का डेटा भी विभाग के पास रहें.

दूसरी ओर किसी भी हाउस कनेक्क्शन में परेशानी आने पर उसे 24 घंटे में दुरुस्त करने का निर्देश वार्ड स्तर पर दिया गया है.

1.5 करोड़ से परिवारों को मिल रहा है नल से जल

मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत एक लाख 14 हजार 691 वार्डों के एक करोड़ 83 लाख से अधिक परिवारों तक शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य है.

अभी तक पीएचइडी व पंचायती राज विभाग ने एक करोड़ 76 लाख से अधिक परिवारों को कनेक्शन दिया गया है.

अब इन सभी कनेक्शन नियमित और 24 घंटे तक चले, इसको लेकर नल जल योजना पार्ट टू में काम होगा. जिसकी तैयारी विभाग की ओर से हो चुकी है.

आधार देने में लोग कर रहें हैं संकोच

आधार से जोड़ने की कवायद शुरू होने के बाद जब जिलों में अधिकारियों की टीम ने लोगों से आधार मांगा गया, तो कई जगहों पर लोग आधार देने में संकोच कर रहे है. जानकारी के मुताबिक लोगों को आधार देने से डर लग रहा है, जोकि अधिकारियों के लिये परेशानी की बात है.

वार्डों में बनाया गया रजिस्टर

नल जल योजना से कितने परिवारों को लाभ मिल रहा है. इसका डेटा रखने के लिये एक रजिस्टर भी बनाया गया है, जो वार्डों में रखा गया है. इसमें सभी लाभुकों का पूरा डेटा रखा गया है.

किस हाउस कनेक्शन से कितने लोग लाभ उठा रहे है. किस वार्ड में कब योजना बंद हुआ है और वह कितनी देर में दोबारा से चालू हुआ है. इसका पूरा ब्योरा उस रजिस्टर में रहता है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें