-इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर.
दिल्ली से 12 साल की नाबालिग छात्रा को लेकर भागा सीतामढ़ी का युवक इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास पकड़ लिया गया. युवक शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे लड़की को लेकर रेलवे स्टेशन जा रहा था. पुलिस को लड़के ने अपना घर सीतामढ़ी के खैरवा गांव बताया. लड़की के बारे में पूछने पर उसको अपनी साली बताया. संदेह होने पर पुलिस दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले आयी. सख्ती से पूछताछ करने पर वह खुल गया. बताया कि वह पांच दिन पहले दिल्ली से आ रहा था तो लड़की भी उसके साथ बिहार घूमने आ गयी. पुलिस ने जब पकड़ाये युवक की पत्नी को फोन लगाया तो वह बोली कि उसका पति एक लड़की को लेकर भाग गया है. वहीं, युवक का कहना है कि वह गलती से पत्नी को फोन पर बोलना भूल गया कि उसकी मौसेरी बहन उसके साथ है. पुलिस मामला संदिग्ध देखकर लड़का व लड़की के परिजन को थाने पर बुलायी है. दोनों के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. लड़की का कहना है कि वह अपनी मर्जी से रिश्ते के जीजा के साथ बिहार घूमने आयी थी. वहीं, लड़की की मां का कहना है कि उसकी बेटी को चार दिन पहले भगा कर युवक ले गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है