प्रतिनिधि, मड़वनकरजा थाना क्षेत्र के मड़वन रिलायंस पंप के समीप एनएच 722 पर बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवरिया थाना क्षेत्र के मोजा निवासी मोतीलाल महतो के 19 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार महतो के रूप में हुई. युवक करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर निवासी अपने मौसा अकलू महतो के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था. इस दौरान मड़वन रिलायंस पंप पर तेल लेने गया था. मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही कार ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी. लोगों ने आनन फानन में जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन भेजा. चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. करजा पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बंदरा के युवक की खगड़िया में हादसे में मौत बंदरा. पियर थाना क्षेत्र के नुनफारा निवासी शंकर राय के करीब 32 वर्षीय पुत्र फूलबाबू राय की मौत खगड़िया में सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना गुरुवार की देर रात की है. शुक्रवार को पैतृक आवास पर शव आते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों के मुताबिक फूलबाबू राय अपने ससुराल बेगूसराय से एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए खगड़िया जा रहा था तभी वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है