जदयू ने संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को दिये निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला परिषद में जदयू ने संगठनात्मक बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने की. जिला जदयू प्रभारी रॉबिन सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनहित में जनता के प्रति व संगठन में कार्यकर्ताओं के प्रति पूरी जवाबदेही से कार्य कर रहे हैं. इसी क्रम में जिला प्रभारी रॉबिन सिंह व जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा द्वारा सरैया प्रखंड के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष के रूप में राम जतन पटेल को मनोनीत किया गया. उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान कर नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी गयीं. मौके पर सौरव साहेब, सुबोध सिंह, अशोक झा, सुमन सौरभ, रंजन, कोषाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, कृष्ण मोहन झा, अजय सिंह, अरुण सहनी, रामइकबाल सिंह, प्रदुम्न कुशवाहा, महेश साह, रामेश्वर राम, मुकेश सिंह, चंदन पांडेय, रामदत्त महतो, चंदन ठाकुर, अनीश, मो मेराज, सबिता, दीप्ति ठाकुर, आशुतोष, मानसी गुप्ता, सतेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अर्चना झा, महंत मदन प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है