दीपक 27
मुजफ्फरपुर.
सोशल वर्कर फॉर वुमेन एंपावरमेंट व वैश्य गरिमा मंच के संयुक्त तत्त्वावधान में मरीन ड्राइव के समीप वार्ड 12 में संजीत सहनी के आवास पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा. शिविर में 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसमें स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली. शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे. डॉक्टरों की टीम में फिजिशियन डॉ केके किसलय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आशु रानी, दंत चिकित्सक डॉ सैफ अली खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शगुन सिंह व नेचरोथेरेपिस्ट डॉ रोशन दूबे शामिल थे. संस्था की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष बबली की देखरेख में कैंप लगा. मौके पर सुमिता प्रकाश के साथ संजीत सहनी भी मौजूद रहेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है