उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जीण माता परिवार ने सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में जीण माता महोत्सव मनाया. इस मौके पर परंपरागत पोशाक में 151 महिलाओं ने मंगल पाठ किया. गायक राजीव सोनी ने महिलाओं को मंगल पाठ कराया. शाम में भजन संध्या का आयोजन किया. जिसमें सभी भक्त झूमते रहे. सभी माता की आराधना में लीन रहे. माता की पूजा के बाद महिलाओं ने गजरा, मेंहदी और चुनड़ी उत्सव भी मनाया. शाम में माता को छप्पन भोग लगाया गया. इसके बाद सभी के बीच प्रसाद का वितरण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

