Muzaffarpur News : एनएच-27 पर महमदपुर बलमी चौक के समीप हुई घटना, पति व मां जख्मी प्रतिनिधि, मोतीपुर एनएच-27 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी चौक के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार 27 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. वहीं एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के बखरी निवासी शंकर राय की पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है़ वहीं मृतिका के पति शंकर राय और गणेश राय की पत्नी शान्ति देवी जख्मी हो गये़ घटना के समय तीनों कांटी स्थित सर्प हॉस्पिटल से सांप काटने का इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहे थे.
Muzaffarpur News : पुलिस ने पोस्ट्मॉर्टेम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को चिकित्सा के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. दोनों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की बाबत जख्मी शंकर राय ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अनिता देवी को सांप ने काट लिया था. उसे इलाज के लिए कांटी स्थित सर्प हॉस्पिटल में ले गये थे. ठीक हो जाने के बाद पत्नी व सास के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. तभी महमदपुर बलमी चौक के समीप पीछे से आ रहे एक वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे उसकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Muzaffarpur News : प्रत्ययक्षदर्शियों का बयान
इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो महिला समेत तीन लोग मोतिहारी की ओर जा रहे थे. तभी मुजफ्फरपुर शहर की ओर से काफी तेज रफ्तार से आकर एक वाहन बाइक में ठोकर मारते हुए मोतिहारी की ओर निकल गया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि अनिता देवी नामक महिला की मौत हो गयी है, जबकि एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.