बोधगया से होगा उद्घाटन, 570 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल का हुआ निर्माण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बोधगया से करेंगे. इस मौके पर पीएम के साथ टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक डॉ सुधीर गुप्ता, एट्रेक्ट के निदेशक डॉ नवीन और डॉ पंकज चतुर्वेदी मौजूद रहेंगे. वहीं होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में केंद्र के निदेशक डॉ कुमार प्रभाष और प्रभारी डॉ रविकांत मौजूद रहेंगे. यह जानकारी डॉ रविकांत ने दी. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण में बहुत सारी इकाइयों का सहयोग रहा है, जिसमें मुख्य सहयोग एसकेएमसीएच और यहां के प्राचार्य का है. पीएम का कार्यक्रम सुबह 11 से 12.30 के बीच होगा. इससे पहले एसकेएमसीएच के प्राचार्य सहित अन्य इकाइयों को सम्मानित किया जायेगा. डॉ रविकांत ने कहा कि यहां 570 करोड़ की लागत से 150 बेड का अस्पताल बना है. इसके अलावा एसकेएमसीएच ने 100 बेड और आइसीआइसीआइ ने 200 बेड का वार्ड डोनेट किया है. अब तक करीब 20 हजार कैंसर मरीजों का यहां इलाज हुआ है. देश के सात राज्यों से मरीज इलाज के लिये पहुंच रहे हैं. नेपाल और भूटान के भी मरीजों का यहां इलाज हो रहा है. यहां चार रेडियोथेरापी मशीन लग चुका है. अगले साल एक और मशीन स्थापित की जायेगी. 2021 में अस्थायी मॉड्यूलर अस्पताल से हुई थी शुरुआत मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल से संचालित होमी भाभा कैंसर अस्पताल की शुरुआत वर्ष 2021 में मॉड्यूलर अस्पताल के रूप में हुई थी. जिसका उद्देश्य तत्काल चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता को पूरा करना था. बिहार सरकार ने पहले चरण में एसकेएमसीएच परिसर में लगभग 15 एकड़ भूमि प्रदान की थी. जिससे इस केंद्र की स्थापना हुई. साढ़़े तीन वर्षा की अवधि में करीब 570 करोड़़ की लागत से अस्पताल का निर्माण हुआ. यहां नौ हजार से अधिक सफल सर्जरी और 42 अजार से अधिक कीमोथेरेपी हो चुकी है. यहां पिछले साल अक्टूबर में रेडियोथेरेपी की चार मशीनें लगाकर रेडियोथेरेपी की शुरुआत की गयी. यहां रेडियोथेरेपी कराने वाले मरीजों को ठहरने की सुविधा के साथ डॉक्टर और कर्मियों के लिये फ्लैट भी बनाया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

