वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक मौसम साफ और सूखा बना रहेगा. इस अवधि के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे किसान अपने कृषि कार्यों को आसानी से निपटा सकते है. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, जो 14 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. वहीं औसतन 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. दूसरी ओर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दिनों की तुलना में ठंडक को दर्शाता है. मौसम विभाग ने किसानों को शुष्क मौसम को ध्यान में रखते हुए कृषि संबंधी गतिविधियों को नियोजित करने की सलाह दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

