21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : संदेहास्पद स्थिति में चौकीदार की मौत, घर से शव बरामद

Muzaffarpur : संदेहास्पद स्थिति में चौकीदार की मौत, घर से शव बरामद

प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में चौकीदार का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर से बरामद किया गया. चौकीदार की पहचान स्व घनश्याम सिंह के पुत्र रमेश सिंह के रूप में की गयी. वे बेनीबाद थाना क्षेत्र के सुस्ता में तैनात थे. जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी नीतू कुमारी तीन-चार रोज पहले बच्चों के साथ मायके गयी थी. रविवार की शाम उसे गायघाट बाजार में देखा गया था. उसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा. सोमवार की रात पत्नी ने गायघाट थाना को फोन किया कि लगातार फोन करने के बाद भी उसके पति फोन नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो देखा कि चौकीदार रमेश सिंह का शव बिछावन पर पड़ा था. गले में रस्सी बंधी थी़ रस्सी का दूसरा छोर पंखा से बंधा हुआ था. शव बिछावन पर बैठी हुई स्थिति में था. पूरा शरीर काला पड़ा हुआ था. हल्की दुर्गंध आ रही थी, जिससे लग रहा था कि उनकी मौत एक दिन पहले हो गयी थी. सुबह में फोरेंसिक टीम पहुंच कर जांच की. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पत्नी नीतू कुमारी ने कहा कि उसके पति की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. थानाध्यक्ष सरूण कुमार मंडल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़ वहीं पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि चौकीदार रमेश सिंह घनश्याम सिंह के पुत्र थे़ वे गायघाट थाने में दफादार थे़ उनकी मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर रमेश सिंह चौकीदार बना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel