मुजफ्फरपुर. 28 अगस्त को पटना में बढ़ई-लोहार विश्वकर्मा समाज नौ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेगा. विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता डॉ हेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदर्शन विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के प्रदेश महासचिव शिवपूजन ठाकुर के नेतृत्व में किया जायेगा. हमलोग वहां काष्ठ शिल्पी विकास निगम की स्थापना, संख्याबल के आधार पर सत्ता में भागीदारी, आरा मिलों को लाइसेंस निर्गत करने, लोहार को एसटी का दर्जा देने सहित अन्य मागें रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

