– बरूराज थाने की पुलिस ने बैंक लूट के केस में भेजा जेल-लाइव आकर गोलू दुबे की दी थी हत्या करने की धमकी
मुजफ्फरपुर.
बिहार एसटीएफ व बरूराज पुलिस के हत्थे चढ़े कथैया थाना के सिरसिया निवासी विपुल कुमार सिंह प्रताप राणा उर्फ छोटू राणा गैंग का शार्प शूटर है. वह जिले के टॉप टेन फेज थ्री के अपराधियों की सूची में शामिल था. बरूराज में बैंक लूटने के अलावा फेसबुक पर लाइव आकर राजेपुर के अभिषेक कुमार उर्फ गोलू दुबे को हत्या की धमकी देने के मामले में भी फरार चल रहा था. बिहार एसटीएफ ने उससे छोटू राणा के बारे में पूछताछ करने के बाद बरूराज थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने जिन- जिन मामले में विपुल सिंह फरार चल रहा था. उन सभी मामलों में रिमांड करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि बिहार एसटीएफ की टीम ने विपुल सिंह से विकास लाइन होटल से 10 लाख रंगदारी मांगने व रेवा रोड में रेस्टोरेंट पर गोलीबारी करने के केस में भी उसकी भूमिका पर पूछताछ की है.गोलू दुबे ने 29 अगस्त 2024 को दर्ज करायी थी प्राथमिकी
साहेबगंज थाने में राजेपुर के रहने वाले अभिषेक कुमार उर्फ गालू दुबे ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि 27 अगस्त की रात्रि 11 बजे विपुल सिंह अपने फेसबुक आइडी से लाइव आकर उसका नाम लेकर हत्या करने की धमकी दिया. इस दौरान उसको गंदी- गंदी गालियां भी दी. पूर्व में भी इन लोगों के द्वारा उसकी हत्या का प्रयास किया जा चुका है. इसमें वे लोग असफल रहे थे. विपुल सिंह पूर्व में चार बार जेल जा चुका है. वह एक बड़े आपराधिक के गिरोह से जुड़ा हुआ है.लूट के केस में नौ साल से फरार हिस्ट्रीशीटर मनीष बिहारी सिंह एसटीएफ के हत्थे चढ़े
मुजफ्फरपुर.
छह साल तक सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी में ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश मनीष बिहारी सिंह को एसटीएफ, मुजफ्फरपुर की टीम ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. मनीष से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. औराई पुलिस को मनीष की तलाश वर्ष 2017 से लूटकांड के एक मामले में थी. मनीष तकरीबन दो माह पूर्व जेल से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो मनीष को एसटीएफ की टीम ने सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहिनी मंडल गांव के विष्णु सिंह टोला में उसके घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. मनीष पर तीन जिला में सबसे अधिक सीतामढ़ी जिला में 11 आपराधिक मामला दर्ज है, जिसमें रीगा में तीन, मेजरगंज थाना में पांच, परसौनी में एक, डुमरा में एक, सुप्पी में एक व सहियारा में एक आपराधिक मामला दर्ज है. इसी प्रकार मोतिहारी के चिरैया में एक व मुजफ्फरपुर में एक मामला दर्ज है. ज्यादातार मामले हत्या, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट से संबंधित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है