प्रतिनिधि,मनियारी थाना क्षेत्र के बलड़ा किशुन गांव में शुक्रवार की देर रात अपने दोस्त का बर्थडे पार्टी मनाकर दो बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने चोर कहकर जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लिया. लेकिन ग्रामीणों ने उनके हाथों से खींच कर उन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस बल ने किसी प्रकार ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर उन युवकों उपचार कराया. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया गलत फहमी में इन युवकों की पिटाई कर दी गयी है. ग्रामीणों की मानें तो युक्त सभी युवक वार्ड 13 में एक व्यक्ति के घर में धावा बोला था. इस दौरान बिजली नहीं होने के कारण महिला भीषण गर्मी में अपने बच्चों के साथ जाग रही थी. घर में इन सभी के धावा बोल की आहट सुनते ही शोर मचा दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने इनकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है